एन ए आई, ब्यूरो।
टीवी का फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इन दिनों ये शो टीवी पर खूब धमाल मचा रहा है। शो में अक्षरा और अभिमन्यु की जोड़ी को दर्शकों बेहद पसंद करते हैं। शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले काफी समय से टीआरपी में भी टॉप पर है। शो में पिछले एपिसोड्स में देखा गया था कि अभिमन्यु के सामने जो बड़े पापा ने शर्त रखी थी उसके बारे में अक्षरा को पता चल जाता है।
जिसकी वजह से वो इस शर्त से काफी नाराज हो जाती है और अभिमन्यु को खरी-खोटी सुनाती ही है। इस शो में लगातार ट्विस्ट और टर्न्स बने हुए हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अगले एपिसोड में भी जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है, जो दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा देता है।