शिमला, राजधानी शिमला में अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल जून माह के पहले सप्ताह में 4 से 7 जून 2022 तक आयोजित किया जाएगा। कोरोना के चलते लगातार दो साल तक यह कार्यक्रम नहीं हुआ था।
डीसी आदित्य नेगी ने सोमवार को फेस्टिवल को भव्य रूप प्रदान करने के लिए सभी विभागों के आमंत्रित सुझावों पर बैठक बुलाई थी। उपायुक्त ने इसमें बताया कि जून के पहले सप्ताह में होने वाले इस समारोह को भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। रात को सांस्कृतिक संध्या होने के अलावा दिन के वक्त विभिन्न जिलों के लोक व्यंजनों पर आधारित स्टाल भी लगाए जाएंगे।
इसके अलावा नुक्कड़-नाटक, स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थी बेबी प्रतियोगिता और स्कूली बच्चों की चित्रकला तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी। वहीं फ्लावर शो का भी आयोजन किया जाएगा।